Top Place In India

Top 5 Best Market For Shopping In Banaras | बनारस में खरीदारी के लिए शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ बाज़ार

Best Market For Shopping In Banaras:- बनारस में आए दिन पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं परंतु उनको यह नहीं पता होता है कि बनारस में इतनी अच्छी-अच्छी दुकानें हैं जहां से वह अपने लिए सुंदर-सुंदर वस्तुएं खरीद सकते हैं आज हम कुछ बनारस के टॉप मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर सामान कम पैसों में तथा टिकाऊ और आकर्षित मिलता है। बनारस की मार्केट हर जगह फेमस है तथा लोग थौक में भी यहां पर सामान खरीदने आते हैं। अगर आप बनारस घूमने आएं हो तो इन सभी मार्केट से शॉपिंग करना ना भूले अगर आपने को मिस कर दिया तो बनारस का एक हिस्सा आप मिस कर जाएंगे। तो आइए जानते हैं बनारस के उन टॉप मर्केटो के बारे में कि यह कहां पर है। Best Market For Shopping In Banaras नीचे दिए गए हैं आप इसे पढ़कर वहां खरीदारी कर सकते हैं

गोदौलिया बाजार वाराणसी (Godauliya Market Varanasi)

गोडोवलिया मार्केट अपने विभिन्न प्रकार के सामानों के लिए सबसे पुराना और सबसे पसंदीदा बाजार है और यह पर थोक समान भी मिलता है जिसे आप काम पैसों में खरीद सकते हो। गोदौलिया चौराहे के पास ही सबसे पुराना कन्हिया सर्राफ ज्वैलर्स का दुकान है। इस बाजार में बहुत ही पुरानी पुरानी इमारत खड़ी है और यही इसकी पहचान है। यह बाज़ार वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किमी दूर है और रिक्शा द्वारा 10 मिनट के भीतर पहुँचा जा सकता है। आप गोदौलिया से शॉपिंग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद आराम से कर सकते है क्योंकि उसी मार्ग से आप बाबा का दर्शन करने जाएंगे।

Godauliya Market Varanasi

विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर ( Kashi Vishwanath Temple) के प्रवेश द्वार से कुछ ही दूरी पर स्थित हैयह बाज़ार तब से यहाँ है जब तक मानवीय गतिविधियाँ थीं और जब तक कोई भी याद कर सकता है। वास्तविक बाज़ार की सड़क पैदल यात्रियों, साइकिलों, मोटरसाइकिलों, रिक्शाओं और कभी-कभी कारों से भरी रहती है।यह की गलियां बहुत ही सकरी तथा चोटी है गर्मियों में यह बहुत ही संघर्ष करना पड़ जायेगा। यह पर घरेलू वस्तुओं से लेकर हार्डवेयर, बढ़िया रेशम और ब्रोकेड कपड़े, उल्लेखनीय रूप से अच्छा जड़ा हुआ लकड़ी का काम, शॉल, ज़री का काम, रेडीमेड कपड़े, जूते, मोती और सब कुछ बेचा जाता है।कंगन और अन्य पोशाक आभूषण। आप बैंकिंग और शेयर बाज़ार का भी लाभ उठा सकते हैं।

पांडेयपुर बाजार वाराणसी (Pandeypur Market Banaras Varanasi)

पांडेपुर मार्केट खुदा मिला से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर है। यह बाजार काफी विकसित है तथा यहां पर अनेक प्रकार के बड़े बड़े मॉल खड़े हैं छोटी दुकानें भी हैं तथा यहां पर आपको खाने पीने के सामान से लेकर पहनने ओढ़ने तथा घरेलू वस्तुएं वस्तुएं भी मिल जाएंगे। बनारस का एक प्रसिद्ध प्रचार पांडेपुर भी है। यदि आप बनारस आए हैं तो पांडेपुर से शॉपिंग करना ना भूलें।

Pandeypur Market Banaras Varanasi

इस मार्केट में आप निश्चित होकर शॉपिंग कर सकती हूं क्योंकि यहां पर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सिक्योरिटी के साथ आप अपने शॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं। यदि आप शॉपिंग करते करते थक जाए तो इधर बगल में बहुत सारे दुकान हैं जहां पर आप जलपान कर सकते हैं अगर आपको ज्वेलरी लेने हैं तो पांडेपुर में अनेक प्रसिद्ध है दुकानें हैं जहां से आप कम रेट में ज्वेलरी ले सकते हैं। पांडेपुर एक ऐसा बाजार है जो प्रयोग की सारी वस्तुएं उपलब्ध कराती है। तो आप पांडेपुर शॉपिंग का लाभ जरूर उठाए है।

दाल मंडी बाजार (Dalmandi Market Banaras Varanasi)

दाल नाम से आपको भ्रमित कर देगा क्योंकि इसका नाम दालमंडी है नाम से आपको लग रहा होगा कि यहां पर से बल व्यक्ति होंगे परंतु ऐसा नहीं है यहां पर बाइक मोटरसाइकिल के अलावा हर वस्तुएं उपलब्ध होती हैं। यह बनारस तथा पूर्वांचल का सबसे बड़ा बाजार है। बनारस में रहने वाले लोग इस मंडी का लाभ तो उठाते ही हैं परंतु यदि आप बनारस घूमने आए हो तो इस बाजार का लाभ जरूर उठाएं क्योंकि यहां पर हर वस्तुएं बहुत ही कम दाम में बिकती हैं। इस मंडी में हर त्यौहार को भीड़ होती है चाहे वह दिवाली हो होली हो या फिर ईद बकरीद हो। यहां पर सारे मजहब के धर्म के लोग शॉपिंग करने आते हैं।

Dalmandi Market Banaras Varanasi

दाल मंडी बाजार किसी दिल्ली के बाजार या मुंबई के बाजार से कम नहीं है। यह बनारस के बीचों-बीच बसा ये बाजार सुबह खुल जाता है और रात तक खुला ही रहता है।फैशनेबल कपडों से लेकर ज्वेलरी, जूते सैंडल की अनगिनत अस्थाई दुकानें हैं। अब वो दौर नहीं लेकिन हां, पूर्वांचल के सबसे बड़े सेवइयों के मार्केट के नाम से भी दालमंडी मशहूर है.यहां बारहों महीने सेवइयां मिलती हैं। मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों से लोग यहां आकर सेवई लेकर जाते हैं।इस मार्केट में बहुत ही ज्यादा भीड़ होती है सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं के लिए होलसेल की दुकान पर होती हैं महिलाओं को यहां पर हर कॉस्मेटिक के सामान सस्ते दामों में मिल जाते हैं इसलिए यहां पर महिलाओं की भीड़ अत्यधिक पाई जाती है।

विश्वनाथ गली बनारस ( Vishwanath Gali Banaras)

क्या बाजार आपको श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करते टाइम ही दिख जाएंगे। यह बाजार सकरी गलियों में तथा तंग गलियों में लगते हैं परंतु यहां पर सामान बहुत ही अच्छे तथा सस्ते में मिलते हैं। इन दुकानों पर से भक्तजन प्रसाद लेकर भोले बाबा को चढ़ाते हैं। हर भक्तों के लिए यह गली बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पर हर चीज आसानी से प्राप्त हो जाती है।

Vishwanath Gali Banaras

विश्वनाथ गली में चूड़ी, बिंदी, कंगन, प्रसाद, माला फूल, बर्तन इत्यादि सब उपलब्ध होते हैं। अंततः भक्तजन तथा पर्यटक इस गली से शॉपिंग जरूर करते हैं। यह गली की दुकान सुबह से लेकर रात तक खुले ही रहते हैं। इस गली में आपको खाने के लिए भी भोजन मिल जाएंगे। यह बनारस की बाजारों में से सबसे तंग गलियों वाली बाजार है।

हथुआ बाजार वाराणसी (Hathua Market Varanasi)

हथुआ मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां पर प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में दुर्गा पूजा का पंडाल लगता है। यहां पर प्रत्येक वर्ष लाखों भक्त दर्शन करने तथा मेला घूमने आते हैं। यह बनारस का एक बहुत ही प्रसिद्ध बाजार है। वाराणसी में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खुदरा क्षेत्रों में से एक हथुआ मार्केट है, जो लहुराबीर जिले के साथ एकीकृत है। सड़क पर स्वयं कई दुकानें हैं और यह शहर के केंद्र के अपेक्षाकृत निकट है। कम बजट वाले यात्रियों के लिए यह एक शानदार जगह है।

Hathua Market Varanasi

यहां पर ग्राहक निम्न प्रकार की वस्तुएं खरीद सकते हैं- इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, सहायक उपकरण, कपड़े, उपभोग्य वस्तुएं और बहुत कुछ यहां उपलब्ध है।अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण, क्षेत्र की सड़कें प्रसिद्ध ब्रांडों को बेचने वाले विभिन्न खुदरा प्रतिष्ठानों से अटी पड़ी हैं। यदि आपको भूख लगी है तो हथुआ मार्केट में कई प्रसिद्ध रेस्टोरेंट तथा स्ट्रीट फूड आसानी से मिल जाएंगे आप वहां जाकर अपनी भूख को शांत कर सकते हैं।

काशी हो राजा बनारस ह,
छुके देखा ई पारस ह।।

Read Also – ये भी जरूर पढ़ें

वाराणसी के पांच खूबसूरत झरना।। Top 5 Waterfalls In Varanasi

Famous Ghats of Varanasi :- वाराणसी के प्रसिद्ध घाट तथा उनका इतिहास? महादेव ने बसाया था बनारस.

10 Best Place To Visit In Varanasi:-बनारस आए हो तो इन जगहों पर घूमना मत भूलना, बनारस के 10+ प्रसिद्ध जगहों के नाम

Banaras Hindu University (BHU) की संपूर्ण जानकारी तथा बीएचयू में पढ़ने के फायदे…

Which Ghat Is Famous For Ganga Aarti In Banaras:- बनारस में गंगा आरती के लिए कौन सा घाट प्रसिद्ध है और इसका समय?

Share
Kanchan Verma

Kanchan Verma is the Author & Founder of the https://frontbharat.com She is pursuing graduation from Banaras (UP) . She is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Recent Posts

100+ Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?

Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं…

5 months ago

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना क्योंकिउससे अपना ख्याल नहीं रखा जाता और मैं उससे…

8 months ago

Ghats of Banaras:- बनारस के 88 घाटों के नाम

Ghats of Banaras:- वाराणसी में घाट नदी के किनारे कदम हैं जो गंगा नदी के…

9 months ago

Culture and food of Banaras :- बनारस की संस्कृति और यहां का खान पान

Culture and food of Banaras:- वाराणसी, भारत की धार्मिक राजधानी जिसे "बनारस" या "बनारस" या…

9 months ago