Top Place In India

वाराणसी के पांच खूबसूरत झरना।। Top 5 Waterfalls In Varanasi

Top 5 Waterfalls In Varanasi:- वाराणसी को कासिया बनारस के नाम से भी जाना जाता है। यहां बहुत ही पुरानी संस्कृति है। पौराणिक कथाओं के आधार पर यह माना जाता है कि काशी शिवजी की नगरी है जिसे महादेव ने स्वयं बसाया था तथा या महादेव के त्रिशूल पर टिकी हुई है। इसी प्रकार वाराणसी से कई सारी प्राचीन कहानियां जुड़ी हुई है। वाराणसी अपने आप में ही कई सारे कहानियों को लपेटी हुई है।

वैसे तो बनारस में घूमने के लिए कई सारे सुंदर सुंदर जगह है जैसे गंगा किनारे घाट बाबा विश्वनाथ का मंदिर तथा अन्य जगह। परंतु आज हम इन सब के बारे में ना जानकर आपको वाराणसी के 5 बेस्ट वॉटरफॉल्स के बारे में बताएंगे जो बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। खूबसूरती के साथ-साथ या थोड़े खतरनाक भी है। यह सारे वॉटरफॉल्स इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि आप इन को देखते ही इनके तरफ मोहित हो जाएंगे। तो आइए हम उन्ही पांच वॉटरफॉल्स के बारे में जानते हैं।

Top 5 Waterfalls In Varanasi For Visit

  • राजदरी झरना
  • लखनिया दरी
  • देव दरी
  • विंधाम
  • मुक्खा

राजदरी झरना (Rajdari Falls)

वाराणसी कैंट से राजदारी झरना के पास पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। यह बनारस के सबसे खूबसूरत जनों में से एक है। इसकी खूबसूरती अत्यंत ही आकर्षक है। बरसात में इसके जल की मात्रा काफी बढ़ जाती है तो हो सके तो आप गर्मी या ठंडी में ही आए।

राजदारी झरना 65 मीटर ऊपर से गिरने वाला झरना है जो कि इस सेंचुरी में सबसे ऊपर से गिरने वाला झरना माना जाता है। यह एक बहुत ही सुंदर झरना है जो तारो चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरा हुआ है। यहां पर बहुत बंदर रहते हैं। यहां पर एक पिकनिक स्पॉट सरकार द्वारा बनाया गया है जो पर्यटकों के पिकनिक मनाने के लिए बनाया गया है। यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए आराम से आ सकते हैं।

लखनिया दरी ( Lakhnia Dari Falls)

यह बनारस का सबसे खूबसूरत झरना है। यह मिर्जापुर के किनारे स्थित है। यह तो हर समय खूबसूरत है दिखता है परंतु मॉनसून के समय यह अत्यधिक खूबसूरत दिखता है। परंतु अगर आप यहां अपने फैमिली के साथ घूमने आए हैं तो सावधान रहें क्योंकि जल की मात्रा कब बढ़ जाए किसी को नहीं पता तो तो ध्यान रहे कि आप लखनिया दरी के जल में ज्यादा अंदर तक ना उतरे। आप यहां पर अपने फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैं तथा लखनिया दरी की खूबसूरती को देख सकते हैं।

देवदरी ( Devdari Falls)

यह बनारस के सुंदर तथा आकर्षणों में से एक है। यह राज दरी झड़ने से लगभग 500 मीटर नीचे की तरफ है। इस झरने की भी खूबसूरती आप बहुत ही नजदीक से देख सकते हैं। योजना चला से के रूप में बदल चुका है जिसके कारण इसे बांध में परिवर्तित कर दिया गया है। इसके नजदीक चंद्रप्रभा नाम का जंगल है जो कि इसी नाम पर इस बांध का भी नाम है।

विंधाम ( Vindham Falls)

यदि आप बनारस घूमने आए हैं तो बनारस जिले के बगल में ही मिर्जापुर जिला है जहां पर यह वाटरफॉल है। आप बनारस जिले के बगल में जाकर इस वाटरफॉल को देख सकते तथा इसकी सुंदरता का लाभ उठा सकते हैं। आप यहां पर अपनी फैमिली के साथ भी जा सकते हैं लोग यहां बहुत दूर-दूर से आते हैं।

विंधाम जलप्रपात मिर्जापुर के खूबसूरत स्थलों में से एक है। इस झरने की खूबसूरती लोगों को अपने तरह बहुत ही ज्यादा आकर्षित करती है। यह ऊंचाई से बहुत सारी जलधाराएं पत्थर में से निकलते हुए नीचे आती है। यहां का या मनमोहक दृश्य पर्यटक को अत्यंत ही आकर्षित करता है।

मुक्खा ( Mukkha Falls)

यह वाटरफॉल बनारस में नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है जो कि बनारस का पड़ोसी जिला है। यदि आप बनारस आए हैं तो आप इस वॉटरफॉल को भी देख ले जा सकते हैं यह वॉटरफॉल वह देखने में बहुत ही सुंदर है तथा खतरनाक भी है।

यह जलप्रपात सोनम नदी पर स्थित है। आप यहां भी अपनी फैमिली के साथ आकर इस वॉटरफॉल्स की सुंदरता को देख सकते हैं।

Top 5 Waterfalls In Varanasi

Top 5 Waterfalls In Varanasi पर आपको ये आर्टिकल कैसा लगा नीचे कॉमेंट में बताएं साथ ही अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करें ताकि वो भी घुम सकें।

ये भी पढ़ें:-

10 Best Place To Visit In Varanasi:-बनारस आए हो तो इन जगहों पर घूमना मत भूलना, बनारस के 10+ प्रसिद्ध जगहों के नाम

Which Ghat Is Famous For Ganga Aarti In Banaras:- बनारस में गंगा आरती के लिए कौन सा घाट प्रसिद्ध है और इसका समय?

499+ Mahakal Shayari Status In Hindi | महाकाल शायरी स्टेटस हिंदी में

Banaras Love Shayari In Hindi | बनारस इश्क़ शायरी

Share
Kanchan Verma

Kanchan Verma is the Author & Founder of the https://frontbharat.com She is pursuing graduation from Banaras (UP) . She is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Recent Posts

100+ Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?

Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं…

5 months ago

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना क्योंकिउससे अपना ख्याल नहीं रखा जाता और मैं उससे…

8 months ago

Ghats of Banaras:- बनारस के 88 घाटों के नाम

Ghats of Banaras:- वाराणसी में घाट नदी के किनारे कदम हैं जो गंगा नदी के…

9 months ago

Culture and food of Banaras :- बनारस की संस्कृति और यहां का खान पान

Culture and food of Banaras:- वाराणसी, भारत की धार्मिक राजधानी जिसे "बनारस" या "बनारस" या…

9 months ago