Banaras Shayari

999+ Top Banaras Shayari Quotes Status | बनारस शायरी स्टैट्स

Top Banaras Shayari Quotes Status– इस आर्टिकल में वाराणसी ( बनारस ) पर शायरी स्टेटस (Shayari Status Quotes) आदि दिए हुए है.इसका उपयग कर आप अपना WhatsApp पर Status, Facebook पर Post, Twitter पर Tweet कर सकते हैं। आइए आपकों कुछ शेरों शायरी के बीच ले चलते हैं।

Banaras Shayari Quotes दिल ❤️ छुने वाली 💞 बेहतरीन शेरों शायरी पढ़ें

किसी भी टॉपिक पर ज्ञान ऐसा दो लोग पूछे तुमसे की गुरु बनारस से हो क्या..😍😂

खाना ऐसा खाओ क़ीचार लोग़ दोबारा तुमको खाने पर ना बुलाए😝

तुम जीने की बात करते हो यहां तो लोग मरने के लिए तरसते हैं🥰

होंगे तुम्हारे यहां कॉफी के दीवाने ही बनारस है गुरु यहां सुबह-इश्क चाय से ही शुरू होता है🤗

तुम गंगा की घाट मैं पांडेपुर का जाम प्रिये 😁

Banaras Shayari

यहां का सड़क बनारसिया यहां की घाट बना रसिया यहां का पान बना रसियायहां के लोग बना_रसिया

तू गंगा सी बहती धारा प्रिये
मैं बनारस का हर घाट प्रिये🥰

तू महादेव की पूजारिन प्रिये,मैं महादेव का लाडला प्रिये😘

मैं जीवन लिखूं तुम अस्सी घाट समझना😘
मैं मरण लिखूं तुम मणिकर्णिका समझना🥰
मैं सुकून लिखूं तुम गंगा घाट समझना❣️
मैं रात लिखूं तुम राजघाट समझना😇
मैं इश्क लिखूं तुम बनारस समझना😚
-ishq-e-banaras

अपने दौर में हम ऐसा इतिहास लिख देंगे
उस काशी की कन्या को हम
बिहार की कनिया बना देंगे

मैं बैरागी हूँ… महादेव नहीं
पर तुम्हारी काया से अधिक तुम्हारी आत्मा को चाहूंगा..!
मैं प्रेमी हूँ… कान्हा नहीं…
पर तुम्हारे नाम को सदैव अपने आगे लगाऊंगा..!
मैं मर्यादित हूँ… श्रीराम नहीं
पर तुम्हारे अलावा में किसी और का न हो पाऊंगा..!!

तुम और बनारस में लिए सुकून हो..!!

ये बनारस हैं यहां कोई चेला नहीं बस गुरु है।

!!सुनिए भोलेनाथ जी!!🙏🏻❣️🙏🏻
!!थाम के उसका हाथ !!❤️❣️❤️
!!आपके दर पर हर बार आऊंगा !!🙏🏻💞🙏🏻

!!बस इतना आशीवार्द रखना कि
जैसे आप और मां गौरा हमेशा साथ रहते हैं !!🙏🏻🕉️🙏🏻
!!वैसे ही हम दोनों भी हमेशा साथ रहें!!🥰❤️🙏🏻

दिल मेरा बनारस सा हैऔर दिमाग BHU जैसा 😍

जब ख्याल और सवाल दोनो बवाल करने लगे तो आ जाना यहां ।ख्याल जुनून बन जायेगा और सवाल सुकून ..❣️

Shayari For Banaras

ये बनारस हैं गुरु 😍 तुम जीने की बात करते हो लोग तो यहां मरने को तरसते हैं 🕉️

हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं, हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।

आज़ादी दिल्ली में भले ही मिलें
लेकिन सुकून बनारस में ही मिलता है,
खाना भले ही कितना भी होटल में खा लें
लेकिन पेट तो घर आके ही भरता है।।

इतिहास गवाह है माता पार्वती ने बाबा भोलेनाथ के लिए महल तक छोड़ दिया था।और कैलाश पर्वत पर जिंदगी बिताई थी समझने वाली बात यह है जिस लड़की को साथ निभाना है वो हर परिस्थिति में साथ देती हैं।और जिसे साथ छोड़ना हो वो वो तो साथ छोड़ ही जाते हैं!!

मां गंगा की आरती इस क़दर मुझे भाया, फिर फुर्सत निकालकर मैं बनारस आया
Top Banaras Shayari Quotes Status

Banaras Shayari Quotes In Hindi

यहां सब मिलता हैं,
सिवाय नफरत के।
My City Varanasi.

बनारस में जज्बात है,
अनेकों यहां घाट है,
अतुलनीय है ये शहर हमारा
अब बन चुका हमारी जान है,
बनारस कहे या फिर वाराणसी अब ये हमसे और हम इससे जैसे दो जिस्म एक जान है।

कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती हैं,
वाराणसी वालों का तो इतिहास लिखा जाता हैं।

तीन ही उसूल हैं हमारे जिले के,
आवेदन, निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन।

महादेव के भक्तों को सत्य पर गुरूर हैं,
बनारस का प्रेम भी पूरी दुनिया में मशहूर है.

मेरा दिल है काशी जैसा,
मेरा साहस है झाँसी जैसा।

धीरे धीरे हम तुम्हें अपनी मोहब्बत दिखाएंगे।
मिलना कभी हमसे, तुम्हें हम अपना बनारस घुमाएंगे।।

सुबह के सुकून में
और शाम के नजारों पे दिल ठहरता है
ऐ बनारस तेरी हर अदा से इश्क़ है हमें।

खीची चली आती हूँ बनारस की गलियों में
की मेरा इश्क़ भी कुछ पतंग की डोर सा है !

लोगों का अकड़ और रौब धरा रह जाता है, जब किसी बनारसी से पाला पड़ जाता है…!!

बनारसी भौकाल और ये मिजाज भी अजीब है, आशीर्वाद के साथ गली मिले ये आम सी चीज है…!!

सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे, दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे…!!

जीवन की सुधा अध्यात्म के रस में है, स्वयं ही भगवान शिव बनारस में है…!!

तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा, बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा…!!

बनारसी गलियों को दिल पर ना लेना दोस्त, बिना गलियों के बात करने में मजा ही नहीं आता…!!

सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे, दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे…!!

यहाँ सब गुरु है न कोई चेला, मस्तमौला अंदाज़ न कोई झमेला…!!

जब मैं बनारस जाता हूँ तो दो जगह जाना नहीं भूलता हूँ, इक गंगा मैया का तट दूसरा बाबा विश्वनाथ का पट…!!

सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे, दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे…!!

संस्कृत के मन्त्र जब कानों में पड़ते है,
बनारस में गंगा की आरती सभी लोग करते है,
हृदय में खुशियों का अम्बार होता है,
इंसान को जीवन से फिर प्यार होता है.

Banaras Shayari Quotes Status

शिव की नगरी में धन्य हो गया
मेरा ये जीवन सारा,
बनारस में गंगा किनारे
जब इक शाम गुजारा।

बनारस का हर शाम इतना सुहाना लगे,
इसे भुलाने में कई सदियाँ कई जमाना लगे.

जीवन में कोई काम ना हो,
आ रही हो बहुत ज्यादा उबासी,
एक बार जरूर घूम कर जाना
मोक्ष प्रदायिनी दिव्य काशी।

सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे, दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे…!!

तू बन घाट बनारस का,
मैं शाम तलक भटकूँ तुझमें।

बड़ा ही सुकून-सा मिलता है काशी में,
जिंदगी जीने के लिए और क्या चाहिए अब.

बनारस का घाट हो तुम तुम्हें छूने के लिए मुझे गंगा होना होगा

जीवन में सुकून का सुंदर एहसास है काशी,
जहाँ सबको मोक्ष मिलती है वह धाम है काशी।

जैसे माँ अच्छी बात हेमशा कहती है,
ठीक वैसे ही बनारस में गंगा बहती है.

याद तुम्हारी सावन सी,
और प्रेम हमारा सारस-सा,
तुम घाट “प्रिये” काशी तट की
और स्नेह हमारा बनारस-सा.

ये महाकाल की नगरी काशी है,
यहाँ विष दिया नहीं, पिया जाता है.

जैसे माँ अच्छी बात हेमशा कहती है,
ठीक वैसे ही बनारस में गंगा बहती है.

घुमने दो सबको इश्क के बदनाम शहर मुंबई में, हम तुम्हे एयर बलून से बनारस के घाट घुमाएंगे |

जैसे माँ अच्छी बात हेमशा कहती है,
ठीक वैसे ही बनारस में गंगा बहती है.

सड़कों पर दिखाओगे अगर अपनी रईसी
लुट जाओगे सरकार, बनारस की गली में

हुशियारी से रहना नहीं आता जिन्हें इस पार
हो जाते हैं उस पार बनारस की गली में

हर गाम पे हुशियार बनारस की गली में
फ़ितने भी हैं बेदार बनारस की गली में

ऐसा भी है बाज़ार बनारस की गली में
बिक जाएँ ख़रीदार बनारस की गली में

दुकान पे रुकिएगा तो फिर आपके पीछे
लग जाएँगे दो-चार बनारस की गली में

हैरत का यह आलम है कि हर देखने वाला
है नक़्श ब दीवार बनारस की गली में

मिलता है निगाहों को सुकूँ हृदय को आराम
क्या प्रेम है क्या प्यार बनारस की गली में

ये भी पढ़ें:- Banaras Love Shayari In Hindi | बनारस इश्क़ शायरी

Banaras Shayari Quotes Status

हर सन्त के, साधु के, ऋषि और मुनि के
सपने हुए साकार बनारस की गली में
शंकर की जटाओं की तरह साया फ़िगन है
हर साया-ए-दीवार बनारस की गली में

गर स्वर्ग में जाना हो तो जी खोल के ख़रचो
मुक्ति का है व्योपार बनारस की गली में।

दाल भात खा कर दोपहर में मगरमच्छ की तरह सोना,
ये हर वाराणसी के खून में पाया जाता है।

वाराणसी में रहकर अगर बन्दूक के साथ फोटो नहीं खिचाई,
तो बाबा तुम्हारा वाराणसी में रहना व्यर्थ हो गया।

भाई साहब वाराणसी के लोग, परिवार के लिए जान दे सकते है,
पर देहाती रसगुल्ला में हिस्सा बिलकुल नही

जहाँ गीत – गजलें साथ में सब को सुनाई दे,
वाराणसी जिला मजहब से परे मुझको दिखाई दे।

सुगन्धित इत्र और वाराणसी से मित्र,
बड़े किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

10 Best Place To Visit In Varanasi:-बनारस आए हो तो इन जगहों पर घूमना मत भूलना, बनारस के 10+ प्रसिद्ध जगहों के नाम

चलो लाज्मी था तेरे शहर वाराणसी आना,
कुछ सीखा हो या ना सीखा हो पर संभलना जरूर सीख लिया।

वाराणसी की गलियों में मैंने अपने जीवन को संवारा हैं,
बड़े दिन से जमे हो तुम वहाँ, क्या हाल तुम्हारा हैं।

हम वाराणसी के वासी हैं,
बदला नहीं लेते, बदल जाते हैं।

दुकान पे रुकिएगा तो फिर आपके पीछे
लग जाएँगे दो-चार बनारस की गली में

हैरत का यह आलम है कि हर देखने वाला
है नक़्श ब दीवार बनारस की गली में

मिलता है निगाहों को सुकूँ हृदय को आराम
क्या प्रेम है क्या प्यार बनारस की गली में

Top Banaras Shayari Quotes Status In Hindi

हर सन्त के, साधु के, ऋषि और मुनि के
सपने हुए साकार बनारस की गली में
शंकर की जटाओं की तरह साया फ़िगन है
हर साया-ए-दीवार बनारस की गली में

गर स्वर्ग में जाना हो तो जी खोल के ख़रचो
मुक्ति का है व्योपार बनारस की गली में।
ऐसा भी है बाज़ार बनारस की गली में
बिक जाएँ ख़रीदार बनारस की गली में

सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं वाराणसी,
यारों के लिए यार हैं वाराणसी,
दुश्मनों के लिए तुफान है वाराणसी,
इसलिए तो लोग कहते हैं बाप रे खतरनाक हैं वाराणसी।

ज़िक्र ए चाय हो….और लब खामोश रहें??
क्या बात करते हो जनाब वाराणसी की पहचान है ये
डर मत पगली वाराणसी के हैं हम।

अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं,
तो वाराणसी भी लाजवाब हैं।
अगर गोरखपुर, वाराणसी नवाब हैं,
तो जिला वाराणसी भी सबका बाप हैं।

Banaras Shayari Quotes Status

वाराणसी के पांच खूबसूरत झरना।। Top 5 Waterfalls In Varanasi

वो देख वहाँ से शुरू होता हैं वाराणसी
भुल कर भी अकड मत दिखाना बहुत मारते हैं।

मान मर्यादा अनुशाशन, यही पहचान हमारी है।
वाराणसी से हैं हम, ऊँची शान हमारी है।

अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग हमारी देशभक्ति देख कर ही कह देते है , वाराणसी से आएं है।

वाराणसी वाले हैं ना जनाब,
इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते हैं,
लेकिन जिस दिन दिमाग लगाएँगें,
उस दिन औकात दिखा देंगे।

Banaras Shayari Quotes Status

वाराणसी शायरी

जरूरी नइखे कि आज जेल होई काल्ह बेल होई
इ वाराणसी जिला हऽ ऐ बाबू एनकाउंटर भी होई और पोस्टमार्टम भी हो जाई

वाराणसी से हैं..,
तो चर्चे हर जगह होंगे ही..।

घाटों पर मस्ती से नहाना
पंडित जी से त्रिपुंड लगवाना
महादेव का जयकारा लगाना
अलग ही अहसास होता है।

Which Ghat Is Famous For Ganga Aarti In Banaras:- बनारस में गंगा आरती के लिए कौन सा घाट प्रसिद्ध है और इसका समय?

अब गाँव को नहीं जा पाता हूं ‘राॅयल’
कि मेरी वाराणसी में अब शहर आ गया हैं।

वाराणसी की गलियों का कुछ इतिहास ही पुराना है
हमसे पूछो हमने इसे बहुत करीब से जाना है
जितनी प्यारी बोली है उतना ही कड़क स्वभाव है
मुस्कुराइए आप वाराणसी में हैं,
यही हमारे स्वागत करने का अंदाज है।

Banaras Shayari Quotes Status

तेरे बिस्तरों पर बैठने का आराम
हमें वो रास नहीं
यहाँ गंगा के घाटों पर बैठने का सुकून
किसी महलों के पास नहीं।

किसी नशे की लत तो आम बात हैं साहब पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो वाराणसी जिला हैं।

घाटों पर मस्ती से नहाना
पंडित जी से त्रिपुंड लगवाना
महादेव का जयकारा लगाना
अलग ही अहसास होता है।

बनारस का घाट हो तुम तुम्हें छूने के लिए मुझे गंगा होना होगा

काशी वो है जहाँ जागृति ही जीवन है।
काशी वो है जहाँ मृत्यु भी मंगल है।
काशी वो है जहाँ सत्य ही संस्कार है।

मुझे तुम पसन्द हों,
और मेरी पसन्द सिर्फ तुम ही हो।।
बनारस ❤️

ये न गांव है न ये कालोनी है न ये कस्बा है,
न ये शहर है न ये इलाका है न ये मोहल्ला हैं,
ये तो बस बनारस❤️ है
ये बस एक एहसास है जो महसूस कर सकते है,ये एक प्रेम का साधन है जिससे प्रेम किया जा सकता।
ये जीवन है यहाँ जीना भी महत्वपूर्ण है यहाँ मरना भी सुखद अनुभूती है।

दोस्तों आशा करते हैं कि Top Banaras Shayari Quotes Status पर लिखी गई ये शेरों शायरी आपको पसंद आईं होगी ये सभी उपर्युक्त रचना कंचन वर्मा बनारसी द्वारा लिखी गई है साथ ही अन्य शायरी इंटरनेट,सोशल मीडिया पर मौजूद थी जहां से ली गई है इनके रचनाकार का नाम पता करना संभव नहीं है। अगर आपको लेखक का नाम मालूम हो तो ज़रूर बताएं। शायरी के साथ शायर का नाम लिखने में हमें ख़ुशी होगी। इस आर्टिकल को अपने परिवार और अन्य मित्रों के साथ शेयर करें।

Share
frontbharat123

Recent Posts

100+ Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?

Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं…

5 months ago

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना क्योंकिउससे अपना ख्याल नहीं रखा जाता और मैं उससे…

8 months ago

Ghats of Banaras:- बनारस के 88 घाटों के नाम

Ghats of Banaras:- वाराणसी में घाट नदी के किनारे कदम हैं जो गंगा नदी के…

9 months ago

Culture and food of Banaras :- बनारस की संस्कृति और यहां का खान पान

Culture and food of Banaras:- वाराणसी, भारत की धार्मिक राजधानी जिसे "बनारस" या "बनारस" या…

9 months ago