Mahadev Shayari

100+ Kashi Vishwanath Shayari| काशी विश्वनाथ शायरी हिन्दी में😍

Kashi Vishwanath Shayari:- विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर जिसे भगवान महादेव ने स्वयं अपने हाथों से बसाया है।इसे बनारस,वाराणसी,काशी के नामों से जाना जाता है। इस शहर में स्वयं भगवान शिव निवास काशी विश्वनाथ मंदिर में करते हैं। इस पर आज हम काशी विश्वनाथ शायरी ( Kashi Vishwanath Shayari) लेकर आया हूं।

तुम काशी विश्वनाथ की आस्था
मैं पत्थर पर पिस्ता भांग प्रिये।।

कंकर-कंकर मेरा शंकर, मैं लहर-लहर अविनाशी हूँ,मैं काशी हूँ, मैं काशी हूँ, मैं काशी हूँ , मैं काशी हूँ।

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा सब कुछ त्याग कर बैठा जो 🚩

मैं प्रेम में बावरी ऐसे हो गई जैसे
अघोरी समसान पर होते है

काशी कबहुँ न छोड़िये, विश्वनाथ का धाम।
मरने पर गंगा मिले, जियते लंगड़ा आम।।

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ नमः शिवाय !! जय काशी विश्वनाथ।

शिव सौम्य हैं शिव साहस हैं
शिव सत्य हैं शिव सनातन हैं..!!
महादेव ❣️🙏

श्री कृत्तिवासेश्वर जी,ॐ तत्पुरुषाय विद्महे
महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्र: प्रचोदयात् ।।

गभस्तीश्वर जी
मंगलागौरी जी के मन्दिर में

काशी में सूर्य भगवान द्वारा स्थापित महा शिवलिंग

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे
महादेवाय धीमहि
तन्नो रुद्र: प्रचोदयात् ।।

Kashi Vishwanath Shayari

ॐ भास्कराय विद्महे
महाध्युतिकराय धीमहि
तन्नो आदित्य: प्रचोदयात् ।।

शंकर भगवान् ने कहा है, “काशी की स्तुति, वेदोक्त सूक्तों से भी बढ़कर मेरी प्यारी स्तुति है।” – काशी खण्ड:

ससि ललाट सुंदर सिर गंगा।
नयन तीनि उपबीत भुजंगा॥
गरल कंठ उर नर सिर माला।
असिव बेष सिवधाम कृपाला॥

काशी विश्वनाथ शायरी


वाराणसी में बाबा काल भैरव (भैरवनाथ) मंदिर के पीछे हैं नवग्रहेश्वर महादेव। जीवन में बहुत उठापटक चल रही हो तो एक बार दर्शन जरूर करिएगा। वंदे दिगंबरा। हर हर महादेव 🙏❤️

एतल्लिङ्गं समुद्दिश्य गृहान्निष्क्रणक्षणात्
विलीयते महापापमपि जन्मत्रयार्जितम्।।
काशीखण्ड:

इस लिंग के उद्देश्य से जिस क्षण में घर से बाहर निकले, त्यों ही तीन जन्म के बटोरे हुए पाप भी नष्ट हो जाते है

ll हर हर महादेव शम्भू काशी विश्वनाथ गंगे ll

यमराज द्वारा स्थापित लिंग

यमतीर्थे नरः स्नात्वा भूतायां भौमवासरे ।
यमेश्वर विलोक्याशु सर्वैः पपौः प्रमुच्यते ।।
(#काशीखण्ड्)

Letest Kashi Vishwanath Shayari

जो मनुष्य यमतीर्थ में स्नान करके यमेश्वर का दर्शन करता हैं, वह शीघ्र ही अशेष पापो से निर्मूक्त हो जाता हैं।

पूर्वकाल में यमराज़ जी ने बड़ी ही कठिन एवं उज्जवल तपस्या करके यमेश्वर नामक शिवलिंग की स्थापना की थी जो की भक्तो को सिद्धप्रद हैं (सिद्धिया देने वाली हैं)

ना हो के भी करीब तू हमेशा पास था..❣️🚩

जरा कभी मेरी नज़र से ख़ुद को देख भी…❣️

काशी विश्वनाथ जी

काशी कबहु न छोड़िए
बाबा विश्वनाथ का धाम
मरने पर गंगा मिले
जियते लंगड़ा आम!

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!

हर हर महादेव 🙏❤️

अनन्त दूरी है महादेव हमारे बीच, लेकिन आपके जितना पास कोई नही❤️

नमःपार्वतीपतये

हरहर महादेव

जो बंधन में है वो जीव है
जो बंधन मुक्त है वो काशी के शिव है

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महादेव
का दर ही मेरा ठिकाना हैं।❤️

बेहतरीन काशी विश्वनाथ शायरी

जीवन रूपी इस नइया के , तुम्ही खेवइया हो भोले❤️

काशी विश्वनाथ

शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और श्मशान भी,
शिव आदि है और अनन्त भी।

मेरे महादेव ही स्वर्ग है, महादेव ही मोक्ष है।

❤️हर हर महादेव

न इससे ज्यादा न इससे कम, साथ रहना भोले जबतक है हम❤️

Kashi Vishwanath Shayari In Hindi

ई बनारस है गुरु, जिंदादिल बनारस
महादेव रही गुरु सभी लोगन के 🙌
शुभ शिवमय प्रभात , हर हर महादेव 🔱

मुझे होश नही है बाबा , मैं क्या कर रहा हूँ.. बस इतना समझ आ रहा है कि धीरे धीरे तेरी और बढ़ रहा हूँ❤️

न मैं श्रेष्ठ हूँ , न मैं खास हूँ, मैं तो बस अपने काशी विश्वनाथ का महादेव का दास हूँ।❤️

जिस समस्या का न कोई उपाय , उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय🙏🏻

बाबा विश्वनाथ जी की आत्मा इस काशी में निवास करती हैं

ll हर हर महादेव शम्भू काशी विश्वनाथ गंगे ll

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं, पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल है।❤️#हर_हर_महादेव

महादेव खोजने से नही मिलते, उनमें खो जाने से मिलते है।❤️

काशी में जीवन क्या है?

काशी में अस्सी से मणिकर्णिका तक का सफर ही जीवन है।❤️!!हर हर महादेव!!❤️

मेरे काशी विश्वनाथ मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है महादेव,और लोग समझते है बन्दा किस्मत वाला है।❤️

हर हर महादेव

सुनो नंदी जी,मेरे एक बात महादेव तक पहुंचा दोगें क्या
सावन आने वाला है मेरे भोलेनाथ से बोलकर मुझे मिलवा दोगें क्या.

काशी से केदारनाथ का सफर आपके साथ तय करना है 😍

काशी विश्वनाथ मंत्र

सानंद मनंदवने वसंतमानंदकंदं हत्पापवृंदं ।।वाराणसीनाथमनाथ नाथं श्री विश्वनाथं शरणं प्रपद्ये।।

श्री मंगलागौरी माता जीसर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिकेशरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते ll

आनन्दकन्दं हतपापवृन्दम्। श्रीविश्वनाथं शरणं प्रपद्ये

ऊँ नम: शिवाय।।जय श्री काशी विश्वनाथ ।।हर हर महादेव।।

त्वत्तो जगद्भवति देव भव स्मरारेत्वय्येव तिष्ठति जगन्मृड विश्वनाथत्वय्येव गच्छति लयं जगदेतदीशलिङ्गात्मके हर चराचरविश्वरूपिन्।।

धड़कन काशी हो गई नयन बनारस प्यास,मन में बस विश्वनाथ बसें बाबा दर्शन की आश!

मन में बसें बनारस,दिल में बसें बाबा विश्वनाथ!!

नाथों के नाथ बाबा काशी विश्वनाथ

दुःख कटे बस एक काम से बाबा विश्वनाथ के नाम से ही

हर हर महादेव
हर हर महादेव

शक का कोई इलाज नहीं, चरित्र का कोई प्रमाण नहीं, मौन से बेहतर कोई साधना नहीं और शब्द से तीखे बाण नहीं… हर हर महादेव ❤️🙏

499+ Mahakal Shayari Status In Hindi | महाकाल शायरी स्टेटस हिंदी में

जीवन की सुधा अध्यात्म के रस में है,
स्वयं ही भगवान शिव ज्ञानवापी मस्जिद में है

मुसीबत में सब साथ छोड़ देते हैतब बाबा थामते हाथ अनाथ की,सच्चे हृदय से जय जयकार लगाओकाशी वाले बाबा विश्वनाथ की

मेरी जिंदगी में एक एहसास है
काशी

गोदौलिया के पान की मिठास है
काशी

घाट के किनारे बैठे
साधु संतो का निवास है काशी

लिखी रामायण अवधी में
वो तुलसीदास है काशी

जहां बिके हरिश्चंद्र भी
ऐसा श्मशान है काशी

त्रिशूल पे शिव के है स्थापित
वो निशान हैं काशी

हो वर्णन सभी वेदों में
ऐसी पहचान काशी…

मिले पूर्वजों को मुक्ति
ऐसा पिण्ड दान है काशी

जो बहा दे उल्टी गंगा
वो मिट्टी का सम्मान है काशी

सारनाथ, बीएचयू और अस्सी घाट
का अभिमान है काशी

पिता के रूप में पूजते हम
महादेव को ऐसा स्थान है काशी

ये सिर्फ महादेव की नगरी नहीं
महाश्मशान है काशी….

नमः पार्वती पतये हर हर महादेव 🚩

काशी विश्वनाथ पर कविता

भुला नहीं वो काशी/बनारस की बातें,
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी !!

Kashi vishwanath Quotes in Hindi

करता करै न कर सकै शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में ‘महाकाल’ से बड़ा ना कोय॥ जय महाकाल”

काशी तेरी नगरी तू ही सबका नाथ, जय भोलेनाथ जय-जय भोलेनाथ।

एक प्रेम कहानी पूरी होकर भी अधूरी रह गयी
मैं सुकून सा घाटों पर बैठा रहा वो लहरों सा छूकर चली गयी।

चलो नाराजगी को भूलते है
शाम को मिलो घाटों पर हाथ पकड़ कर घूमते है।

हम अक्सर घाटों पर घूमने जाया करते है
अब हमें उन नजारों से इश्क़ हो गया।

मोहब्बत ढूढने निकले थे जनाब
कुछ लम्हे याद आ गए
वो लम्हे फिर से बिताने हम
अस्सी घाट आ गए।

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!

“भले ही मूर्ति बन कर बैठा है पर मेरे साथ खड़ा है,
जब भी संकट आए मुझ पर मेरा ‘महाकाल’ मेरे साथ खड़ा है॥ हर हर महादेव”

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे..!!

“झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर ऐतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं॥ ॐ नमः शिवाय”

काशी विश्वनाथ शायरी हिन्दी में

“कैसे कह दु की मेरी,
हर प्रार्थना बेअसर हो गई,
मै जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को मेरी खबर हो गई॥

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा

महसूस करके देखा,
काशी विश्वनाथ हर पल मेरे साथ ।
दिखते नही कही लेकिन सर पर उन्ही का हाथ हैं ।

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬,गंग ‪जटा‬ के बीच ,‪‎श्रद्धा‬ से ‪शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच !! ‪

थामें रहो ‘महादेव’ का हाथ..
मौत ‘ तक देगें वो तुम्हारा साथ।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !

एक आपके ख्वावा का शौक, एक आपकी याद की आदत ।।
आप ही बताओ महादेव,
सो कर आपका दीदार करूं , या जाग कर आपको याद .. !!

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान…
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ …
” हर हर महादेव “

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!

“भले ही मूर्ति बन कर बैठा है पर मेरे साथ खड़ा है,
जब भी संकट आए मुझ पर मेरा ‘महाकाल’ मेरे साथ खड़ा है॥ हर हर महादेव”

“मर कर भी नाम अमर हो जाता है,
जो भक्त शिव को दिल से चाहता है – हर हर महादेव”

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया !!

“मत कर गुरूर अपने सुंदर तन का,
महादेव है दीवाने सच्चे मन का – हर हर महादेव॥

माया को चाहने वाला बिखर जाता है
और काशी महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !!

काशी महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया!!

Quotes on Varanasi in Hindi

वाराणसी की गलियों में मैंने अपने जीवन को संवारा हैं,
बड़े दिन से जमे हो तुम वहाँ, क्या हाल तुम्हारा हैं।

हम वाराणसी के वासी हैं,
बदला नहीं लेते, बदल जाते हैं।

वाराणसी, पैसे से जेब हल्की और दिल के लोग बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है।

माना शहर में तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है,
मगर वाराणसी गरीबों के जीवन में भी सुकून और शान है।

हो गए मजबूर दाने दाने के लिए,
चार कंधे भी नहीं मिले अर्थी उठाने के लिए,
छोड़ कर आए थे जो वाराणसी को पिछड़ा बोल कर
आज तड़प रहे हैं वाराणसी जिला जाने के लिए।

वाराणसी में रहकर अगर बन्दूक के साथ फोटो नहीं खिचाई,तो बाबा तुम्हारा वाराणसी में रहना व्यर्थ हो गया।

जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब जाकर विकास वाराणसी की ओर मुड़ रहा है।

मेरी शहर सी ज़िंदगी में,
वो एक वाराणसी है।
शांत, स्वच्छ और मासूम।

वाराणसी और शहर के लोगों मेंउतना ही अंतर होता हैजितना धरती और गमले मेंउगे हुए पौधे में होता है।

हमारे लिए तो वाराणसी
हमारी ज़िंदगी है साहब।

हसरते बनारस,
बसरते गोरखपुर,
सुरमयी है देवरिया,
और कातिलाना है वाराणसी।

यमराज – मैं तुम्हारी जान लेने आया हूं🙄
मैं – ले जाइए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहती है😂

तीन ही उसूल हैं हमारे जिले के,
आवेदन, निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन।

अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग हमारी देशभक्ति देख कर ही कह देते है , वाराणसी से आएं है।

मान मर्यादा अनुशाशन, यही पहचान हमारी है।
वाराणसी से हैं हम, ऊँची शान हमारी है।

वीरों का बस्ती जवानों का देश,जिला – वाराणसी उत्तर प्रदेश।

धीरे धीरे हम तुम्हे अपनी मोहब्बत दिखाएंगे।
मिलना कभी हमसे, तुम्हे हम अपना वाराणसी।।

मै जब भी तुझे देखू, बचपन की यादों में पड़ जाऊ…।
बस तेरे, एक नाम बस के दीदार से, वाराणसी जिला हो जाऊ…।।
❤️ वाराणसी जिला जहां मै विचरता हूं❤️

अपना हाल अपना मिजाज सब भूल जाते है
इ बनारस है गुरु यहाँ सब ठेठ में ही बतियाते है।

तुम गंगा की अल्हड़ धारा मैं सड़को पे लगता जाम प्रिये,
तुम बाबा विश्वनाथ सी आस्था मैं पत्थर पर पीसता भांग प्रिये।

हर वक़्त मोहब्बत बाँटता शहर ।।अस्सी घाट पर बैठे प्रेमी युगल इसकी निशानी है ।।
गोदौलिया चौराहा ,चौका घाट, मैदागिन की जाम में खो कर देखना अदभुत है,यह ऐसा जाम जहाँ आप कभी फँसा हुआ नहीं महसूस कर सकते ये यहाँ की शान है ।।
पान से भरे मुँह में निकलते फव्व्वारे किसी को भिगोने का माद्दा रखते है ।।
“महादेव इस शहर के रचयिता” हैं यह शहर महादेव के त्रिशूल पर स्थित है ।।
वैसे तो बनारस के हर एक गली नुक्कड़ सड़क पर आप महादेव को करीब से महसूस करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्हें स्वयं के अंदर जीता हुआ देखेंगे।।कहा जाता है यहाँ मोक्ष की प्राप्ति होती है ।।

Kashi Vishwanath Offical website:- Link 🔗

999+ Top Banaras Shayari Quotes Status | बनारस शायरी स्टैट्स

Which Ghat Is Famous For Ganga Aarti In Banaras:- बनारस में गंगा आरती के लिए कौन सा घाट प्रसिद्ध है और इसका समय?

99+ Banaras Love Shayari In Hindi | बनारस इश्क़ शायरी

Dev Diwali 2023: क्यों मनाई जाती है देव दिवाली? देव दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त में करें दीपदान, जानें क्या है मान्यता, महत्व और विधि

33 Koti Devi Devta Name:- सनातन धर्म में 30 करोड़ या 33 कोटी देवी देवता जानिए क्या है सच्चाई

Share
Kanchan Verma

Kanchan Verma is the Author & Founder of the https://frontbharat.com She is pursuing graduation from Banaras (UP) . She is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Recent Posts

100+ Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?

Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं…

5 months ago

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना क्योंकिउससे अपना ख्याल नहीं रखा जाता और मैं उससे…

8 months ago

Ghats of Banaras:- बनारस के 88 घाटों के नाम

Ghats of Banaras:- वाराणसी में घाट नदी के किनारे कदम हैं जो गंगा नदी के…

9 months ago

Culture and food of Banaras :- बनारस की संस्कृति और यहां का खान पान

Culture and food of Banaras:- वाराणसी, भारत की धार्मिक राजधानी जिसे "बनारस" या "बनारस" या…

9 months ago