Success Stories

Top 10 Rules for Achieving Goals| लक्ष्य प्राप्त करने के 10 अचूक नियम

Top 10 Rules for Achieving Goals :- हर व्यक्ति एक उत्तम जीवन चाहता है परंतु यह तभी संभव है जब हम एक लक्ष्य को निर्धारित करते हैं और उसी लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर कार्य करते हैं। अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमें समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि अपने समय को अपने लक्ष्य को पाने में लगाना चाहिए।

लक्ष्य आपको आगे बढ़ने के लिए तथा आपके बहतर भविष्य के लिए प्रेरित करते हैं। जीवन की सफलता का मूल मंत्र है परिश्रम, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, उत्साह।

आज हम ऐसे ही एक कहानी को जानते हैं जो हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। यह एक गुरुदेव जी ने एक व्यक्ति को बताया था कि अपने जीवन को बेहतर कैसे बना सकते हैं।

समय को लक्ष्य में लगाओं

एक बार एक गरीब व्यक्ति एक गुरुदेव के पास जाता है और उनसे पूछता है कि गुरु जी इस दुनिया में कुछ ऐसे व्यक्ति हैं। जो करोड़ों अरबों कमाते हैं और वह और अमीर होते जाते हैं। पर कुछ ऐसे गरीब व्यक्ति हैं जो गरीब के गरीब ही रह जाते हैं। ऐसा क्यों होता है जो एक सफल इंसान को या गरीब इंसान को अमीर इंसान से अलग करती है।

उस गरीब व्यक्ति का प्रश्न सुन गुरुदेव ने कहा-जीवन में सफल या अमीर बनने के लिए कुछ नियम होते हैं। अमीर व्यक्ति उस पर अमल करते हैं। आज मैं तुम्हें सफल होने के उन सारे नियमों के बारे में बताऊंगा। जिसका पालन कर कर तुम भी सफल व्यक्ति की श्रेणी में आ सकते हो। एक अमीर और सुखी का जीवन जी सकते हो।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals

नीचे दिए गए Top 10 Rules for Achieving Goals अगर आप अपने जीवन में उतार लेते हैं तो आपका जीवन पुरी तरह बदल जाएंगे।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule First : अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य चुनों

ज्यादातर लोगों से जब कोई उनके लक्ष्य के बारे में पूछता है तो वह मुस्कुरा कर कहते हैं कि अभी तक हमने कुछ इसके बारे में सोचा नहीं है। अगर तुम्हारा भी यही उत्तर है तो इसे आज ही बदल दो। घर जाओ और बैठ कर सोच कर आराम से एक अपना लक्ष्य बनाओ। नौकरी को प्राप्त कर लेना कोई लक्ष्य नहीं होता है पर हां वह जीवन का एक पड़ाव जरूर है। अपना सही लक्ष्य चुनो और इसे पाने के लिए यह तीन काम करो।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Second: खुद पर विश्वास करो

अगर तुम्हें जीवन में सफल होना है तो सबसे पहले तुम्हें खुद पर विश्वास करना होगा कि तुम भी वह सब कुछ कर सकते हैं जो बाकी लोग कर रहे हैं। तुम वह सब कुछ हासिल कर सकते हो जो तुमने सोच रखा है। पर कुछ लोग हमेशा डरते रहते हैं और उन्हें या डर हमेशा सताता रहता है। इंसान को या छपरा कार का डर हमेशा सताता रहता है।

पहला गरीबी का डर, दूसरा बुढ़ापे का डर, तीसरा बुराई का डर, चौथा प्यार और सम्मान खोने का डर, पांचवा बीमारी का डर, छठा मौत का डर अगर तुम्हें भी यह सारे डर सताते हैं तो सकारात्मक सोचना शुरु कर दो क्योंकि सकारात्मक बोलने पर सोचने से तुम्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और यह सारे डर तुम्हें नहीं सताएंगे। किसी से तुम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ोगे। इसी मानसिकता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ो हजार बार गिरोह और हजार बार उठो।मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Third: जो भी करो जोश और उत्साह के साथ करों।

बहुत सारे लोग काम का नाम सुनते ही मुंह बना लेते हैं परंतु जब तक तुम अपने काम में रुचि नहीं रखोगे तब तक तुम सफल कैसे होगे। इसके लिए जरूरी है पहले अपने काम में रुचि को बनाए रखो। इसके लिए अपने कार्य को अलग-अलग भागों में बांट लो और उसको निरंतर करते रहो और खुद से कहते रहो कि मैं अपने कार्य से प्रेम करता हूं।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Fourth: आत्म संयम रखना सीखो

जिससे हमारा काम जल्दी होता है परंतु आत्म संयम रखना भी जरूरी है। इसके लिए आवश्यकता है सुबह जल्दी उठो अपने कार्य को ठीक समय पर करो। अपने कार्य को पूरा करो। फालतू का समय बर्बाद मत करो। यह सब ऐसे कार रहे हैं जिससे रोकने के लिए तुम्हें खुद पर आत्म संयम रखना होगा। तभी सफलता मिलेगी।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Fifth नियम: पैसे को बचाना सीखो

बहुत सारे लोग जीवन में पैसों को पानी की तरह बहते रहते हैं। अर्थात वह पैसों का महत्व नहीं समझते है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो थोड़ा पैसा कमाया नहीं कि महंगे और दिखावटी चीजें खरीदना शुरू कर देते हैं। वे अपने शौक और दिखावे के चक्कर में ऐसी चीजें खरीदते हैं जिससे उनकी खर्च और ज्यादा बढ़ जाते हैं। दोस्तों आप पैसों को बचाकर उसका सही जगह इस्तेमाल करके या इन्वेस्ट करके बहुत ही अमीर बन सकते हैं।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Sixth : लीडर की तरह सोचना सीखो।

अपने जीवन में हमेशा एक लीडर की तरह सोचो। सफल वही हो पाता है जो एक लीडर की तरह सोचता है। एक लीडर की तरह सोचने के लिए यह कार्य करो। पहला अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करोगे इसकी पूरी योजना बनाओ। दूसरा उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जरूरी कार्य करना शुरू कर दो। एक लीडर और एक आम व्यक्ति में ही अंतर होता है। एक आम व्यक्ति दो तीन बार असफलता मिलते ही वह कार्य करने की उम्मीद छोड़ देता है जबकि एक लीडर अनेकों बार असफलता मिलने के बाद भी वह कार्य करना जारी रखता है।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Seventh: भीड़ से हटकर सोचने और कुछ नया करने का प्रयास करो

रचनात्मक दृष्टिकोण बनाओ। जीवन का अनुभव ही व्यक्ति को एक रचनात्मक बना देता है और उसे कुछ नया और अलग करने का विचार सुझाव देते हैं। जीवन में जीतू का परेशानियां व्यक्ति को मिलती है उससे भी नए विचारों का उदय हो जाते हैं। तू इसलिए अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ाओ और लोगों से हटकर कार्य करने की सोचो। ऐसा करो जो आज तक किसी ने ना किया हो।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Eighth: हमेशा ज्यादा करने का प्रयास करों

यह वह आदत है जो इंसान को उसके नौकरी व्यापार तथा पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ही जरूरी है। याद रखो जो लोग मन लगाकर अपना कार्य करते हैं तथा दूसरों की मदद करते हैं ऐसे लोग जल्द ही सफलता को प्राप्त करते हैं।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Ninth : अपने व्यक्तित्व को आकर्षित बनाओं

किसी व्यक्ति को सफल बनाने में उसका व्यक्तित्व अहम भूमिका निभाती है। इसलिए अपना एक अच्छा व्यक्तित्व बनाओ। इसके लिए तुम पहले अपने कपड़ों से शुरू करो। जरूरी नहीं कि तुम महंगे कपड़े पहनो परंतु कपड़े साफ सुथरे और अच्छे होने चाहिए। इसके लिए तुम अपने शरीर को भी साफ रखो पैर के नाखून से लेकर सर के बार तक। परंतु बाहरी सुंदरता से ज्यादा आंतरिक सुंदरता महत्त्व रखती है। इसलिए अपने चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रखो। लोगों की मदद करो सबसे अच्छा व्यवहार करो सब से प्रेम से बोलो इससे तुम्हारे व्यक्तित्व में चार चांद लग जाएंगे।

Best Top 10 Rules for Achieving Goals Rule Tenth : लोगों की बुराई पर ज्यादा ध्यान मत दो

अगर तुम्हें जीवन में सफल होना है तो लोगों की छोड़ पहले अपने बारे में सोचना शुरू करो। तुम जीवन में कितना भी अच्छा कर लोगे परंतु कुछ लोग ऐसे होंगे जो तुम्हारे हर कार्य में कमियां निकालते फिरेंग। तो ऐसे लोगों से दूर रहो तथा उनके बारे में ना सोचो।

इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं हौसलों की जरूरत होती है…

– कंचन वर्मा

ये भी पढें:-

श्री कृष्ण ने बताया कलयुग की 5 कड़वी सच।। Shri Krishna told five bitter truths of Kalyug

दोस्तों आशा करते हैं इस ब्लॉग पोस्ट Best Top 10 Rules for Achieving Goals आपको अच्छा लगा होगा साथ ही आपके लिए ये जानकारी ज्ञानवर्धक होगा इसको अपने जीवन में उतार कर आप भी अपने लाइफ़ को बदल सकते हैं।

Share
Kanchan Verma

Kanchan Verma is the Author & Founder of the https://frontbharat.com She is pursuing graduation from Banaras (UP) . She is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Recent Posts

100+ Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?

Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं…

5 months ago

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना क्योंकिउससे अपना ख्याल नहीं रखा जाता और मैं उससे…

8 months ago

Ghats of Banaras:- बनारस के 88 घाटों के नाम

Ghats of Banaras:- वाराणसी में घाट नदी के किनारे कदम हैं जो गंगा नदी के…

9 months ago

Culture and food of Banaras :- बनारस की संस्कृति और यहां का खान पान

Culture and food of Banaras:- वाराणसी, भारत की धार्मिक राजधानी जिसे "बनारस" या "बनारस" या…

9 months ago