India Trending News

Gyanvapi Masjid:- वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 2023

Survey 2023 of Gyanvapi Masjid Varanasi:- बनारस में बना ज्ञानवापी मस्जिद सदियों से विवाद का कारण है। ज्ञानवापी मस्जिद जिसे कभी कभी आलमगीर मस्जिद भी कहा जाता है, वाराणसी मे स्थित एक विवादित मस्जिद है। यह मस्जिद, काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी हुई है। एक संस्कृत शब्द है इसका अर्थ है ज्ञान का कुआं। 1997 से कोट में इस मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाने की कानूनी लड़ाई चल रही है।

2022 मे सर्वे होने बाद ये ज्यादा चर्चा में है। दावा किया जा रहा की मस्जिद के वाजुखाने 12.8 व्यास का शिवलिंग प्राप्त हुआ है जिसे आक्रमण से बचाने के लिए तत्कालीन मुख्य पुजारी ने ज्ञानवापी कूप मे छुपा दिया गया। सर्वे के दौरान शिवजी का एक शिवलिंग मिला जिसे मुस्लिम पक्षों ने फव्वारा नाम दिया तथा हिंदू पक्ष ने उसे शिवलिंग बताया है। इसी सर्वे के दौरान मस्जिद के तहत खानों में हिंदू धर्म के भगवानों की मूर्तियां खंडित मिली हैं तथा मस्जिद का जो गुंबद है उसके नीचे मस्जिद का आकृति वाला गुंबद मिला है।

ज्ञानवापी मस्जिद का मंदिर होने का सबूत (Evidence of Gyanvapi mosque being a temple)

वर्तमान समय में यह मस्जिद पूरी तरह से बंद है तथा यह सरकार की निगाह में है। मस्जिद पहले एक मंदिर था इसका सबूत बहुत सारी जगह से मिलता है पहले तो यह की मस्जिद के ठीक पीछे की डिजाइन मंदिर की है जो इस बात का सबूत देता है कि अब मस्जिद नहीं मंदिर था तथा इसे औरंगजेब ने तोड़कर मस्जिद बना दिया। दूसरा सबूत यह है कि विश्वनाथ मंदिर के नंदी जी का मुख मस्जिद की तरफ है जबकि यह सबको पता है कि नंदी जी का मुख से शिव जी के शिवलिंग के तरफ ही होता है तो नंदी जी का मुख ज्ञानवापी मस्जिद की तरफ क्यों। ये सारे सबूत इस बात के साक्ष्य है कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर है।

ज्ञानवापी मस्जिद का इतिहास (Gyanvapi Masjid History)

18 अप्रैल 1669 को औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने का आदेश जारी किया। ये आदेश कोलकाता की एशियाटिक लाइब्रेरी में आज भी रखा हुआ है। सितंबर 1669 में मंदिर तोड़ दिया गया और ज्ञानवापी मस्जिद बनवाई गई।

अब इसी मंदिर और मस्जिद के विवाद पर कोर्ट में एक बार फिर फैसला होने जा रहा है। कोर्ट ने फिर से सर्वे करने की मंजूरी दे दी है तथा आज से यह सर्वे प्रारंभ हो गया है इसका परिणाम 4 अगस्त को कोर्ट में पेश होगा और फिर मस्जिद तोड़ी जाए या नहीं इस पर फैसला होगा।

ज्ञानवाणी पर मुस्लिम पक्ष का बयान (Muslim side’s statement on Gyanvani)

ASI ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू कर दिया है। 30 सदस्यीय ASS टीम सुबह 6.30 बजे ज्ञानवापी पहुंच गई। वहीं, मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला दिया। मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद और रईस अहमद ने कहा, “हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे। कल ही हमने डीएम को मना कर दिया था कि हम सर्वे में शामिल नहीं होंगे।”

ज्ञानवापी मंदिर (Gyanwapi Mandir)

ज्ञानवापी मस्जिद (दाएं) और पश्चिमी दीवार (बाएं) जो मंदिर जैसे प्रतीत होते है।

धर्म संबंधी जानकार

संबंधता इस्लाम
स्वामित्वज्ञानवापी मस्जिद ट्रस्ट
शशि निकायज्ञानवापी मस्जिद ट्रस्ट

अवस्थी जानकारी

अवस्थीकाशी
नगर निकायवाराणसी नगर निकाय
जिला बनारस/वाराणसी
राज्यउत्तर प्रदेश
देशभारत
ये भी पढ़ें:-
काशी सबसे शक्तिशाली स्थान क्यों है? | Why Is Kashi The Most Powerful Place

Best 5 Miraculous Places of Banaras City | बनारस शहर के 5 चमत्कारी स्थान

Best 5 Miraculous Places of Banaras City | बनारस शहर के 5 चमत्कारी स्थान

Share
Kanchan Verma

Kanchan Verma is the Author & Founder of the https://frontbharat.com She is pursuing graduation from Banaras (UP) . She is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Recent Posts

100+ Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?

Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं…

5 months ago

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना क्योंकिउससे अपना ख्याल नहीं रखा जाता और मैं उससे…

8 months ago

Ghats of Banaras:- बनारस के 88 घाटों के नाम

Ghats of Banaras:- वाराणसी में घाट नदी के किनारे कदम हैं जो गंगा नदी के…

9 months ago

Culture and food of Banaras :- बनारस की संस्कृति और यहां का खान पान

Culture and food of Banaras:- वाराणसी, भारत की धार्मिक राजधानी जिसे "बनारस" या "बनारस" या…

9 months ago