Banaras

असली Banarasi Silk Saree की पहचान कैसे करें? बनारसी साड़ी पहचाने के 5 टिप्स

असली Banarasi Silk Saree की पहचान करना इतना आसान नहीं है इसलिए हम आपको आज इस ब्लॉग पोस्ट में Banarasi Silk Saree से जुड़े सारी जानकारियां साझा करेंगे ताकि आप बनारसी सिल्क साड़ी को खरीदने का सोच रहें हैं तो इस ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पढ़ें और Banarasi Silk Saree के बारे में पूरा जान लें।

साड़ी हमारे भारतीय महिला की असली सुंदरता है और कौन है जिसे साड़ी पहना पसंद ना होगा। साड़ियां तो बहुत प्रकार के है तथा बहुत सारे डिज़ाइन और फैब्रिक के होते है लेकिन बनारसी साड़ी की अपनी ही एक अलग पहचान है। ये साड़ी वर्षों से फैशन में बनी हुई हैं और आगे भी बनी नहीं रहेंगी इसमें कोई आश्चर्य जनक बात नही है।

ट्रेडिशनल ऑउटफिट में ढेर सारे साड़ियों के बीच में बनारसी साड़ी की एक अलग पहचान है। बहुत सारे फैब्रिक में बनारसी सिल्क साड़ियों की अपनी ही एक अलग पहचान है। ये बनारसी सिल्क साड़ी बहुत ही सुंदर और खूबसूरत लुक देती हैं।इनको प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक से बनाया गया है। ये बनारसी साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं।

फैशन में रहने वाली इन लाइट वेट साड़ी को आप हर मौसम में आराम से पहन सकते है तथा इसे पहन कर कही भी जा सकते है। इनको पहनने पर महिलाओं को ट्रेडिशनल लुक मिलता है तो वहीं पहनने में भी इनका फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट है। ये Banarasi Sarees Silk मैचिंग ब्लाउज के साथ आती हैं। कोई भी शादी हो या पार्टी, इनको कैरी करने पर आपका लुक किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लगेगा।

Table of Contents

इसी प्रकार हम आपको कुछ बनारसी साड़ी की कलेक्शन को दिखाते हैं –

गुलाबी और सिल्वर बनारसी सिल्क साड़ी (Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

सॉफ्ट पिंक कलर की ये फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी भी आप किसी भी मौके पर आराम से पहन सकती हैं। इसका कलर और पैटर्न काफी सूटिंग और रिलैक्सिंग हैं। इसको पहने से आप खुद को भीड़ से तथा दूसरी औरत से अलग पाओगी। बहुत ही खूबसूरती के साथ इसे डिजाइन किया जाता है जैसा कि आप फोटो में देख सकती है।

काली और सुनहरी बनारसी साड़ी (Black And Golden Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

ब्लैक कलर के फैब्रिक पर गोल्डन फ्लोरल प्रिंट वाली ये साड़ी आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी दे सकती है। इसे आप किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन में पहन सकती हैं। बनारसी साड़ियों की कलेक्शन में से ये बहुत ही सुंदर पीस है। इसे पहने के बाद आप एक मॉडर्न लेडी लगोगी।

लाल और सुनहरी बनारसी साड़ियाँ (Red And Golden Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

एक तो बनारसी साड़ी और ऊपर से रेड कलर की। ये कॉम्बिनेशन किसे पसंद नहीं आएगा। अपने वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए आप ये खूबसूरत रेड बनारसी साड़ी ट्राय कर सकती हैं। ये साड़ी आपके वेडिंग रिसेप्शन लुक को स्पेशल बना देगी। सादियो में इस कलर की सारी को आप पहनो ये सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

बैंगनी और सुनहरी बनारसी साड़ियाँ (Purple And Golden Pink And Silver Banarasi Saree)

किसी वेडिंग फंक्शन या पार्टी में रॉयल लुक चाहिए, तो पर्पल और गोल्ड टोन वाली ये रिच साड़ी आपकी मदद कर सकती हैं। इसका कलर और डिज़ाइन इतना खूबसूरत है कि आप इसे अपने शॉपिंग कार्ट में शामिल करने से खुद को रोक ही नहीं पाएंगी। बानारसी साड़ियों में से ये एक बेस्ट ऑप्शन है आपको एक रॉयल लुक देने के लिए।

पीली और सुनहरी बनारसी साड़ी (Yellow And Golden Pink And Silver Banarasi Saree)

यलो कलर साड़ियों का ट्रेडिशनल कलर है, लेकिन अ उसे किसी अलग कलर के साथ मिला दिया जाए तो वो और भी खास बन सकता है। इसीलिए यलो और डार्क पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली ये बनारसी साड़ी खास है और आपको दे सकती है, एक यूनीक लुक ।

बरगंडी बनारसी साड़ी (Bargandy Pink And Silver Banarasi Saree)

बरगंडी कलर सिर्फ बालों में ही अच्छा नहीं लगता, बल्कि कपड़ों में भी अच्छा लगता है। अगर आपको भी ये कलर पसंद है, तो बरगंडी कलर की इस खूबसूरत मोटिफ वाली बनारसी साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर लें।

नारंगी और सुनहरी बनारसी साड़ियाँ (Orange And Golden Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

ऑरेंज कलर भी साड़ियों के लिए परफेक्ट है। अगर आपको ये कलर पसंद है, तो एथनिक मोटिफ्स और एम्बेलिश्ड बॉर्डर वाली इस ऑरेंज सीक्विन्स साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें।

फ़िरोज़ा नीली बनारसी साड़ी (Turquoise Blue Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

पेस्टल कलर्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी ब्राइट कलर्स की जगह लाइट और पेस्टल कलर्स पसंद करती हैं, तो टरकॉइज़ ब्लू और गोल्डेन कलर की इस फ्लोरल साड़ी को ट्राय करें और शादी या पार्टी में नज़र आएं सबसे अलग और यूनीक।

सरसों और गुलाबी बनारसी साड़ी (Mustard And Pink Banarasi Saree)

मस्टर्ड और पिंक कलर की ये बनारसी साड़ी आप किसी भी शादी में पहनकर जा सकती हैं। शादियों में हैवी लुक वाली साड़ियां अच्छी लगती हैं और ये साड़ी भी आपको दे सकती है हैवी और रॉयल लुक।

नीली और सुनहरी बनारसी साड़ी (Blue And Golden Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

बनारसी साड़ी में थोड़ा मॉडर्न लुक चाहिए, तो ब्लू और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन वाली इस फ्लोरल साड़ी को ट्राय करें। इसका लुक बेहद खूबसूरत और एलीगेंट है।

पीली और गुलाबी बनारसी साड़ी (Yellow And Pink Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

येलो और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली इस बनारसी साड़ी को आप पार्टी और फंक्शन के अलावा कैजुअल मौकों पर भी पहन सकती हैं। ये साड़ी देखने में भले ही सिंपल लगे, लेकिन इसका लुक काफी स्टाइलिश और क्लासी है।

माव और गोल्ड बनारसी साड़ी (Maav And Gold Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

मॉव कलर के फैब्रिक पर गोल्डन मोटिफ और बॉर्डर वाली ये खूबसूरत बनारसी साड़ी आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे अलग।

मस्टर्ड बनारसी साड़ी (Mastard Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

मस्टर्ड कलर की ये बनारसी साड़ी आप किसी भी शादी में पहनकर जा सकती हैं। शादियों में हैवी लुक वाली साड़ियां अच्छी लगती हैं और ये साड़ी भी आपको दे सकती है हैवी और रॉयल लुक।

मैरून और सुनहरी बनारसी साड़ी (Marun And Golden Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

मरून बनारसी साड़ी भी आपको एक अलग से लॉयल तथा सुंदर लुक देगी। यह साड़ी अपने आप में बेहद ही खूबसूरत है आप इसे फंक्शन तथा किसी भी तरह के पार्टी इसमें पहन सकती हैं। इस कलर की साड़ियां गोरे रंग के लोगों पर अधिक खेलेगी। अपने साड़ियों की कलेक्शन में मरून कलर की बनारसी साड़ी को जरूर रखें या आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देगी।

हरी और सुनहरी बनारसी साड़ी (Green And Gold Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

ये ग्रीन ऑर्गेन्ज़ा साड़ी भी किसी खास मौके के लिए परफेक्ट रहेगी। इसका कलर कॉम्बिनेशन काफी खूबसूरत और क्लासी है। अगर आपको ऑर्गेन्ज़ा साड़ियां पसंद हैं तो इसे चुनना बिल्कुल सही रहेगा।

हल्के नीले रंग की बनारसी साड़ी (Light Blue Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

लाइट ब्लू कलर की ज़री वर्क वाली ये बनारसी साड़ी आपके मिनिमल लुक को परफेक्ट बना सकती है। शादी, पार्टी या डिनर, किसी भी मौके पर आप इसे आराम से पहन सकती हैं।

ग्रे बनारसी साड़ी (Grey Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

वैसे तो साड़ियां रेड ऑरेंज येलो ही अच्छी लगती हैं पर आपको यह ग्रे कलर की बनारसी साड़ी एक अलग ही लुक प्रदान करेगी। आप इस ग्रे कलर के बनारसी साड़ी को पार्टी या फिर किसी टूरिस्ट जगह पर ही पहले शादियों में या कलर आपको थोड़ा फीका कर देगा।

सफेद और गुलाबी बनारसी साड़ी (White And Pink Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

वाइट और पिंक कलर से बनी बॉर्डर की बनारसी साड़ियां बेहद ही खूबसूरत होती है। इस साड़ी को फीमेल शादियों तथा पार्टियों में पहन सकती हैं। यह साड़ी उनको बेहद ही खूबसूरत तथा रॉयल लुक प्रदान करेगी।

बनारसी साड़ी कहां से खरीदें? (Where to buy Pink And Silver Banarasi Silk Saree?)

वैसे तो बनारस में आपको बनारसी साड़ियों की अनेक दुकान देखने को मिल जाएंगे परंतु आप बनारसी साड़ी गोदौलिया से ही खड़े थे वहां पर आपको अच्छे डिजाइन तथा सस्ते रेट में बनारसी साड़ियां मिल जाएंगे।

बनारसी साड़ी की स्टार्टिंग रेट? (Starting rate of Pink And Silver Banarasi Silk Saree?)

वैसे तो बनारसी साड़ियां सस्ती नहीं मिलती है परंतु अगर आप बनारस में आए हो या फिर कहीं से भी बनारसी साड़ी खरीद रहे हो तो आप हजार रुपए से ऊपर का ही साड़ी खरीदे या आपके लिए बेहद ही अच्छा रहेगा।

बनारसी साड़ी के बारे में जानकारी?( Information about Pink And Silver Banarasi Silk Saree)

यदि आप बनारसी साड़ी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हो तो आप बनारस में ही मौजूद बड़ा लालपुर के म्यूजियम चांदमारी में जाकर वहां पर बनारसी साड़ी के बारे में पूरा अध्ययन कर सकते हो वहां की म्यूजियम में बनारसी साड़ियों के बारे में पूरा डिटेल रखा गया है तथा आप किसी भी बनारसी साड़ी की दुकान से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

बनारसी साड़ी पहचानने के 5 टिप्स – 5 Tips To Identify Pink And Silver Banarasi Silk Saree

  1. जीआई टैग यह बनारसी साड़ी की असली पहचान आपको करा देगी।
  2. बनारसी साड़ी अंगूठी के अंदर से आर पार हो जाता है।
  3. साड़ी का फैब्रिक हमेशा चमकदार होता है।
  4. पल्लू पर हमेशा 6 से 8 इंच लंबा फैब्रिक होता है।
  5. बनारसी साड़ी की असली पहचान के लिए आप का जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।

Best 5 Miraculous Places of Banaras City | बनारस शहर के 5 चमत्कारी स्थान

Top 5 Best Market For Shopping In Banaras | बनारस में खरीदारी के लिए शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ बाज़ार

Share
Kanchan Verma

Kanchan Verma is the Author & Founder of the https://frontbharat.com She is pursuing graduation from Banaras (UP) . She is passionate about Blogging & Digital Marketing.

Recent Posts

100+ Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं ?

Interesting GK Questions – ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं…

5 months ago

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना

महादेव मेरी Mohabbat का ध्यान रखना क्योंकिउससे अपना ख्याल नहीं रखा जाता और मैं उससे…

8 months ago

Ghats of Banaras:- बनारस के 88 घाटों के नाम

Ghats of Banaras:- वाराणसी में घाट नदी के किनारे कदम हैं जो गंगा नदी के…

9 months ago

Culture and food of Banaras :- बनारस की संस्कृति और यहां का खान पान

Culture and food of Banaras:- वाराणसी, भारत की धार्मिक राजधानी जिसे "बनारस" या "बनारस" या…

9 months ago